अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

आधार केंद्रों में इतने दिन नहीं होंगे काम

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम ,रायपुर। चिप्स द्वारा प्रदेशभर के आधार केंद्रों को इन-हाउस मॉडल में शिफ्ट करने की योजना और आधार ऑपरेटर्स को आवश्यक किट उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण 1600 से ज्यादा आधार केंद्र बंद होने की कगार पर हैं. आधार ऑपरेटर्स ने 18 से 20 नवंबर तक तीन दिनों की हड़ताल का ऐलान किया है और अपने केंद्रों पर नोटिस भी चस्पा कर दिया है

चिप्स के नियमों के तहत अब सभी आधार केंद्र शासकीय परिसरों से संचालित होंगे, और इन केंद्रों पर आवश्यक उपकरण (कंप्यूटर, प्रिंटर, लैपटॉप) चिप्स द्वारा मुहैया कराए जाएंगे. ऑपरेटर्स अपने खुद के संसाधनों पर आधार संचालन नहीं कर पाएंगे, जिसे लेकर उन्होंने विरोध जताया है.

See also  छत्तीसगढ़ : पहली बार 78 सरकारी गौठानों में होगी गोवर्धन पूजा, अफसरों की लगी ड्यूटी...