अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ मौसम

आज भी पड़ सक्ती है ठंड, मंगलवार से पारा बढ़ने की उम्मीद

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर।  राजधानी रायपुर में रविवार को अच्छी ठंड पड़ी। रात का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक पहुँच गया। यह सामन्य से 2.3 डिग्री तक कम है। सोमवार को भी ठंड रहने की उम्मीद है। इसके बाद मंगलवार से रात के तापमान में वृद्धि होगी। उसके बाद ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। प्रदेश में अगले दो दिनों तक शुष्क हवा चलेगी। शहर में रात ही नहीं बल्कि दिन में भी अपेक्षाकृत ठंड रहेगा। मंगलवार से तापमान स्थिर हो जाएगा। प्रदेश में नमी वाली हवा आने लगेगी। इससे आसमान में हलके बदल रहेंगे। बादलों के कारण रात का तापमान बढ़ जाएगा और ठंड थोड़ी कम होगी। टाटीबंध गुरुद्वारा गार्डन परिसर, ख़मतराई बाज़ार, एम्स अस्पताल परिसर , लाखे नगर चौक, भनपुरी बाज़ार चौक, शंकर नगर, खम्हारडीह में ओवरब्रिज के नीचे, भाटागांव बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, माना , बोर्दियाखुर्द , आंबेडकर अस्पताल, टाउन हॉल परिसर, गोकुल नगर, शांति नगर, सहित शहर में सर्वार्जनिक जगहों पर अलाव जलाए गए। निगम कमिश्नर ने ठंड और शीतलहर की स्थिती को देखते हुए सभी प्रमुख स्थानों पर अलाव जलने और लगातार इसकी निगरानी के निर्देश दिए है।

See also  छत्तीसगढ़ - 9 अक्टूबर को रायपुर जिले के विभिन्न गांव पहुंचेगी : 'गांधी विचार यात्रा'