अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

आचार संहिता से पहले सरकार का बड़ा फैसला, 9 IAS के तबादले पर लगाई मुहर…

छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता लगने से पहले राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. बड़े पैमाने पर सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने 9 आईएएस के तबादले की सूची जारी कर दी है. सूबे में नगरीय निकाय चुनाव से पहले सरकार के इस फैसले को काफी अहम माना जा रहा है. माना जा रहा है कि सरकार चुनावी मोड पर आ गई है. इसी वजह से निकाय चुनाव के आदर्श आचार संहिता लगने से पहले जिला पंचायत सीईओ के तबादले सरकार ने कर दिए हैं. बता दें कि सूची में कुल 5 जिला पंचायत सीईओ के तबादले कर दिए गए हैं. गौरतलब हो कि सोमवार को निकाय चुनाव के तारीखों की घोषणा किए जाने की आशंका जताई जा रही है. इससे पहले सरकार ने तबादले का ये बड़ा आदेश जारी कर दिया है.

इन अधिकारियों का हुआ तबादला

गौरतलब है कि निकाय चुनाव की से पहले सरकार ने आईएएस के तबादले कर दिए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सौरभ कुमार को महिला बाल विकास का संयुक्त सचिव बना दिया गया है. तो वहीं सौरभ कुमार को स्कूल विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. तो वहीं नम्रता गांधी को जिला पंचायत सीईओ धमतरी की जिम्मेदारी दी गई है.

आदेश के मुताबिक कुंदन कुमार को सीईओ दुर्ग, नुपुर राशि पन्ना को सीईओ मुंगेली, विजय दयाराम को सीईओ कवर्धा और कवर्धा शक्कर कारखाना का एमडी बनाया गया है. तो वहीं विनय कुमार लंगेह को सीईओ गरियाबंद बनाया गया है. तो वहीं गरियाबंद सीईओ आरके खुंटे को पंचायत विभाग में पदस्थ कर दिया गया है. कुणाल दुदावत को एसडीएम सराईपाली और व्हीके छबलानी को विशेष सचिव वाणिज्य एवं उद्योग बनाया गया है. इनका भी हुआ तबादला

See also  सनसनीखेज हत्या के मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, आपसी रंजीश के वजह से दिया था अंजाम

सरकार ने राज्य प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले का आदेश भी सोमवार को जारी कर दिया है. सामान्य प्रशासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक गजेंद्र सिंह ठाकुर को अपर कलेक्टर दुर्ग बनाया गया है. वहीं देव नारायण कश्यप को सीईओ कोंडागांव और हरिकृष्ण शर्मा को उप-सचिव मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.