आपने कई बार देखा होगा कि लोग ट्रैफिक रूल्स को तभी फॉलो करते हैं जब सामने कोई ट्रैफिक पुलिस वाला खड़ा हो। ट्रैफिक पुलिस की गैरमौजूदगी में लोग नियमों को तोड़ते नजर आते हैं।
ऐसे में बेंगलुरु पुलिस द्वारा एक अनोखा कदम उठाया जा रहा हैं और पुतलों को ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहनाकर सड़कों पर तैनात कर दिया है। इस से लोग इन पुतलों को पुलिसकर्मी समझ कर ट्रैफिक के नियमों का पालन करें।
हालाकिं अभी ये एक ट्रायल है और पूरे शहर में अलग अलग स्थानों पर 30 पुतलों को ट्रेफिक पुलिस की वर्दी में खड़ा किया गया है। इससे ड्राइवर ठीक से वाहन चलाएंगे और नियमो का पालन करेंगे।
चीफ ऑफ ट्रैफिक रवि के अनुसार इन पुतलों को शहर में खड़ा करने से लोगों के दिल में इनका डर बना रहेगा और वो अच्छे से गाड़ी चलाएंगे साथ ही ट्रैफिक नियमों का भी ध्यान रखेंगे। हर दिन इन पुतलों की जगह बदली जाएगी।
इस कदम से लोग यदि ट्रैफिक नियमों का पालन करते हैं तो दुर्घटनाओं की संख्या में भी कमी आएगी इसलिए उस लिहाज से भी ये एक अच्छा कदम है।