अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में नाकाम हो चुकी है सरकार : मुफ्ती

Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा लगातार कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) को निशाना बनाया जा रहा है। ताजा मामला पुलवामा (Pulwama) जिले का है, जहां आतंकवादियों ने आज सुबह कश्मीरी पंडित समुदाय के संजय शर्मा (40) की गोली मारकर हत्या कर दी। घाटी में जारी टारगेट किलिंग के लिए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी की सरकार अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में नाकाम हो गई है।

कश्मीरी पंडित की हत्या को मुफ्ती ने बताया सरकार की विफलता

पीडीपी प्रमुख घटना को लेकर कहा कि, ‘बीजेपी इस तरह की घटनाओं का इस्तेमाल देश में मुसलमानों की छवि खराब करने के लिए करती है। मैं इस कृत्य की निंदा करता हूं। यह कश्मीरी लोगों का व्यवहार नहीं है। ये सभी कार्य सरकार की विफलताओं को दिखाते हैं।’ महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। ऐसी हरकतों से केवल एक पार्टी के एजेंडे को फायदा होता है।’

अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में नाकाम हो चुकी है सरकार

मुफ्ती उन्होंने कहा कि, बीजेपी की सरकार अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में नाकाम हो गई है। जब भी ऐसे हादसे होते हैं तब वो इसका नाजायज फायदा उठाते हैं कि देखो मुसलमान कैसे हैं? उन्होंने आगे कहा कि, इन घटनाओं से बीजेपी को ही फायदा होता है चाहे वह हरियाणा में हो या कश्मीर में। वे केवल घाटी में सामान्य स्थिति दिखाने के लिए अल्पसंख्यकों का उपयोग करते हैं।

डीआईजी रईस अहमद बोले- जल्द होगी आतंकवादियों की गिरफ्तारी

कश्मीर पुलिस के अनुसार, आतंकवादियों ने पुलवामा के अल्पसंख्यक संजय शर्मा नाम के एक नागरिक पर बाजार जाते समय गोलीबारी की। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चोटों के कारण उनकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद से पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। कश्मीर के डीआईजी रईस अहमद ने बताया कि, ‘आज सुबह करीब 10:30 बजे आतंकवादी हमला सामने आया। अल्पसंख्यक संजय शर्मा अपनी पत्नी के साथ बाजार जा रहे थे तभी उनपर हमला हुआ। अभी तक हमें जो भी साक्ष्य मिले हैं उनके आधार पर हम कार्रवाई कर रहे हैं। हम जल्द ही आतंकवादियों को पकड़ लेंगे।’

See also  उत्तराखंड की धरती पर बड़ा सुकून मिलता है : पीएम मोदी