अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ राजनीति

अरुण साव ने की वित्त मंत्री ओपी चौधरी की तारीफ

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साथ के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता लाने के लिए आईटी आधारित वित्तीय प्रबंधन प्रणाली को लागू कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। केंद्र सरकार ने इस डिजिटल सुधार की सराहना करते हुए राज्य को 250 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) के रूप में प्रदान की है। वहीं केंद्र सरकार से 250 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलने के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम साव ने कहा कि, कांग्रेस ने प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को बदहाल कर दिया था। हमारी सरकार ने इसे सुदृढ़ करने का काम किया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी लगातार इस पर काम कर रहे हैं। केंद्र सरकार से जो प्रोत्साहन राशि मिली है वो हमारी सरकार की जवाबदेही का नतीजा है।

See also  आज बस्तर बंद, व्यापारियों ने बंद रखी दुकानें