अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

अंग्रेजी शराब की दुकान पर चोरों ने उड़ाई हजारों की शराब…

बदमाशों ने अंग्रेजी शराब की दुकान का ताला तोड़कर करीब 40 हजार की शराब चोरी कर ली। वहीं, बदमाशों ने अनन्या कम्यूनिकेशन के शटर का ताला तोड़कर दो मोबाइल सहित हजारों की नकदी भी चोरी कर ली। चोरों ने दो अन्य दुकानों का ताला, शटर तोड़ने का प्रयास किया मगर वे कामयाब नहीं हो सके। एक ही रात में चार जगह चोरी से व्यापारियों में रोष है। शनिवार की रात चोरों ने रामेश्वरपुर मार्ग पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का ताला तोड़ा और 40 हजार की शराब पार कर ली। बदमाश सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए। इसके बाद इसी मार्ग पर स्थित अनन्या कम्यूनिकेशन का ताला तोड़कर दो मोबाइल सहित 5290 रुपये की नकदी चोरी की। इसके बाद बदमाश पास ही स्थित इंश्योरेंस कार्यालय का ताला तोड़कर शटर काटने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। एक अन्य दुकान का भी ताला तोड़ने का प्रयास किया। रविवार सुबह घटना का पता चलने पर शराब के ठेकेदार गुरजीत सिंह ने मामले की सूचना पुलिस को दी। चौकी प्रभारी ललित मोहन रावल ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और आसपास के सीसीटीवी खंगाला। कहा कि शीघ्र ही चोरी की घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।
एक चौकीदार के जिम्मे पूरे बाजार की सुरक्षा
लालपुर। लालपुर चौकी पुलिस ने इलाके की सुरक्षा एक चौकीदार के भरोसे छोड़ी है। व्यापारियों का आरोप है कि चौकीदार को इतनी चोरियों के बाद भनक तक नहीं लगी यह कैसे मुमकिन है। लोगों ने चौकीदार को हटाकर पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की है ।

See also  इस खबर से पाक पीएम इमरान की उड़ जाएगी नींद, कल हिंदुस्तान में ESRO करने जा रहा वो काम!

Related posts: